ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
डीजे न्यूज, धनबाद : चक्रधरपुर मंडल के बड़ाबाम्बो स्टेशन के समीप गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के फलस्वरूप ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
==मार्ग परिवर्तन:
1.13287 दूर्ग-आरा एक्सप्रेस 30 जुलाई को खुलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया राउरकेला-नवागांव-मूरी-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-जयचंडी पहाड़-आसनसोल के रास्ते ।
2.13288 आरा-दूर्ग एक्सप्रेस 29 जुलाई को खुलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-जयचंडी पहाड-भोजूडीह-बोकारो स्टील सिटी-मूरी-नवागांव- राउरकेला के रास्ते ।
==आंशिक समापन/प्रारंभ:
1.30 जुलाई को 13301 धनबाद-टाटा एक्सप्रेस आद्रा तक जाएगी।
2.30 जुलाई को 13302 टाटा-धनबाद एक्सप्रेस आद्रा से खुलेगी।
3.30 जुलाई को 08151 टाटा-बरकाकाना स्पेशल मूरी से खुलेगी।
4.30 जुलाई को 08152 बरकाकाना-टाटा स्पेशल मूरी तक जाएगी।
5.31 जुलाई को 13287 दुर्ग-आरा झारसुगूडा तक जाएगी।
6.30 जुलाई को 13288 आरा-दुर्ग टाटा तक जाएगी।
== रद ट्रेनें:
1.18115 नेसुबो गोमो-चक्रधरपुर एक्सप्रेस 30 जुलाई एवं 31 जुलाई को ।
2.18116 चक्रधरपुर-नेसुबो गोमो एक्सप्रेस 30 जुलाई एवं 31 जुलाई को ।
3.18019 झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 30 जुलाई एवं 31 जुलाई को ।
4.18020 धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 30 जुलाई एवं 31 जुलाई को ।
5.08151 टाटा-बरकाकाना स्पेशल 31 जुलाई को ।
6.08152 बरकाकाना-टाटा स्पेशल 31 जुलाई को ।
7.18602 हटिया-टाटा एक्सप्रेस 31 जुलाई को।