ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

0
Screenshot_20250111_203120_Google

ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

डीजे न्यूज, हाजीपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण :-

==सूरत के बजाए उधना स्टेशन पर समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

 

1. 19 जनवरी से 02 मार्च तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस का समापन सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर किया जाएगा तथा यह ट्रेन 17.10 बजे उधना पहुंचेगी ।

 

2. 18 जनवरी से 01 मार्च तक मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस का समापन सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर किया जाएगा तथा यह ट्रेन 03.45 बजे उधना पहुंचेगी ।

 

==सूरत के बजाए उधना स्टेशन पर ठहराव प्रदान कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

 

1. 06 मार्च तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर प्रदान किया गया है । इस अवधि में यह ट्रेन 07.55 बजे उधना पहुंचेगी और यहां से 08.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 

2. 18 जनवरी से 01 मार्च तक आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी सं. 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर प्रदान किया गया है । इस अवधि में यह ट्रेन 07.55 बजे उधना पहुंचेगी और यहां से 08.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *