ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 

0
Screenshot_20241009_135823_WhatsApp

ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 

डीजे न्यूज, धनबाद   : उत्तर रेलवे में फिरोज़पुर मंडल के चिहेड़ू स्टेशन पर चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा। देखिए विवरण: –

== 18 नवंबर, 20 नवंबर और 25 नवंबर को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18103 टाटा- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस अंबाला कैंट स्टेशन तक जाएगी।

== 20 नवंबर, 22 नवंबर और 27 नवंबर को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस अंबाला कैंट स्टेशन से खुलेगी।

== 20 नवंबर और 27 नवंबर को जम्मू तवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22318 जम्मू तवी- सियालदह हमसफ़र एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा। यह गाड़ी उपरोक्त तिथि में जम्मू तवी- जलंधर शहर- लोहिया खास- लुधियाना होते हुए जाएगी ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *