चार जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

चार जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 

डीजे न्यूज, धनबाद : वाराणसी जं. के यार्ड में ट्रेनों के हैवी कंजेशन के मद्देनजर 04 जोड़ी ट्रेनों का पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाया जायेगा। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है। 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक बनारस से खुलने वाली गाड़ी सं. 03289 बनारस-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. से। 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 03298 पटना-बनारस मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर।  18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर।‌ 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. से। 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर।‌  19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. से। इसके अलावा 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक गाड़ी सं. 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद रहेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *