भाजपा नेता मौसा के निधन पर गई चंद्रपुरा, चोरों ने उसके घर से जेवरात समेत तीन लाख की संपत्ति चुरा ली
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद थाना अन्तर्गत सेंद्रा पांच नंबर निवासी सह भाजपा नेत्री गुड़िया देवी के बंद आवास को शनिवार की रात में चोरों ने निशाना बनाया। चालीस हजार रुपये नकद सहित करीब तीन लाख रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ किया। थानेदार विकास कुमार यादव ने मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल की।पुलिस गुड़िया की लिखित शिकायत पर कांड अंकित कर मामले की जांच में जूट गई है।भाजपा नेत्री अपने मौसा के निधन पर स्वजनों के साथ चंद्रपुरा गई हुई थी। इधर चोरों ने घर को साफ कर दिया। रात के करीब तीन बजे तक पुलिस की रात्रि गश्ती दल वहीं पर मौजूद थी। चोर चहारदिवारी फांद कर घर के आंगन में घुसा था। बाहर और अंदर तीन कमरों के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ कर घर के एक एक कोना को खंगाल डाला ।एक कमरे में रखे तीन अलमारियों के ताले तोड़ डाले और उसमें रखा चालीस हजार रुपये नकद और अभुषण ले गए। सारे कपड़े वहीं पर बिखेर कर छोड़ दिया। मुख्य द्वार पर ताला लगा रहने के कारण लोगों को समझ में नहीं आया कि घर के अंदर बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है। चोरी गई जेवरात में एक सोने का झुमका, एक सोने की बाली, सोने की एक नथिया का सेट,सोने एक मंगटिका, सोने एक मंगलसुत्र,सोने एक सेट कंगना, चांदी का पायल तीन सेट, शामिल है। गुड़िया ने बताया कि सुबह छह बजे उसकी ममानी सास सरिता देवी ने फोन पर उसे घटना की जानकारी दी। ममानी घर में नल चालू होने पर पानी भरने के लिए आई थी तो उसे घटना का पता चला था। थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने पूछे जाने पर बताया कि गुड़िया देवी की लिखित शिकायत मिली है। मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।