चंद्रप्रकाश-सुदिव्य ने पचंबा के बुढ़वा समेत दो तालाबों के जीर्णोद्धार का किया शिलान्यास

0
IMG-20230507-WA0008

डीजे न्यूज, गिरिडीह : रविवार को गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा में लगभग 4.5 करोड़ की लागत से बुढ़वा आहार और सोना महतो आहार का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यकरण का शिलान्यास विधायक गिरिडीह सदर सुदिव्य कुमार सोनू एवं गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।

 

इस मौके पर विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि इस बुढ़वा आहार और सोना महतो आहार के जीर्णोद्धार का देखभाल यहां के लोगों को ही करना है। इस जीर्णोद्धार में गार्डवाल, एग्रीकल्चर, सोलर लाइट और छठ घाट के निर्माण होना है।

झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यह पचम्बा के लिए बहुत बड़ी योजना है। यहां के लोगो का भी कर्तव्य है कि इस योजना को प्राक्कलन राशि के अनुसार काम करवाएं।

इस मौके पर अभय सिंह, राकेश सिंह टुन्ना, नूर, चाँद रशीद, नसीम, देवराज, राहुल कुमार मोनू, डब्लू, अनिल राम, अजय कांत झा, संतु कंधवे, संजय कंधवे, हरिमोहन कंधवे सहित कई लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *