चार प्रतिशत वार्षिक मानदेय नहीं मिला तो जनवरी में भुख हड़ताल पर बैठेंगे: चंदन
चार प्रतिशत वार्षिक मानदेय नहीं मिला तो जनवरी में भुख हड़ताल पर बैठेंगे: चंदन
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : चार प्रतिशत वार्षिक मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों ने शनिवार को कतरास नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष धरना दिया। झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक संघ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार शर्मा जबकि संचालन चंदन मोदक ने किया। शिक्षकों की हौसला आफजाई करने पहुंचे मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों की मांग को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि शहर के शिक्षक केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों का शिकार हो रहे हैं। झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि सहायक अध्यापक समाज में शोषित पीड़ित बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने का काम कर रहे है। संघ के चंदन ने कहा कि मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो जनवरी माह में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। धरना के अंत में निगम कार्यालय के अधिकारी को नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया। धरनार्थियों को समाजसेवी चुन्ना यादव, राजेश स्वर्णकार, विनय पासवान, उमेश ऋषि, परवेज इकबाल ने संबोधित किया। धरना में साजिद शेख़, मोतीलाल महतो, चेतलाल महतो, परितोष महतो, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद रिजवान, अभिलाषा झा, दिलीप मांझी, रवींद्र नाथ महतो, प्रदीप महतो, प्रमोद सिंह, तरुण कुमार, सुनीता कुमारी, बेबी देवी, रूबीना बानो, मधुमिता मालाकार, मंजु देवी , रामप्रसाद राम, सुरेश कुमार, सूर्य देव महाराज, राजेश पासवान, अनिल कुमार, बच्चु प्रसाद सिंह, ललित महतो, राजू रविदास, धीरेन बाउरी, मोहम्मद कल्लू बैठे थे।