गिरिडीह में बढ़ते अपराध पर चैंबर ने की एसपी से वार्ता

0
IMG-20231003-WA0010

गिरिडीह में बढ़ते अपराध पर चैंबर ने की एसपी से वार्ता

रात्रि पेट्रोलिंग, फुटपाथ अतिक्रमण हटाने व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की

एसपी ने व्यवसायियों से दुकान और घर के बाहर सीसीटीवी लगाने का किया आग्रह

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शहर में विगत 15 दिनों से बढ़ गई चोरी की घटनाओं के मद्देनजर गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा से वार्ता की और रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व चैंबर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला कर रहे थे।

बड़ा चौक के समीप सोमवार दोपहर में ही हुई मंदिर में चोरी को काफी गंभीरता से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने लिया है।

इसके साथ ही चैंबर सदस्यों ने शहर के फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण और ट्रैफिक नियंत्रण में हो रही परेशानी और विभिन्न स्थानों पर रोज लगते जाम के लिए भी पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई का अनुरोध किया।

यह भी अनुरोध किया कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए निर्धारित मार्ग पर सीमित संख्या में टोटो चलने की अनुमति दी जाए। साथ ही शहर के अंदर जो हजारों टोटो घूमते रहते हैं उनके लिए अलग-अलग रोड मैप बना कर दिया जाए ताकि शहर के अंदर सीमित संख्या में टोटो रहे।

 

पुलिस अधीक्षक ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिया।

पुलिस अधीक्षक ने चैम्बर सदस्यों से कहा कि अधिक से अधिक दुकानदार अपने घर और दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाएं ताकि किसी भी चोरी का या अन्य अपराध का उद्वेदन करने में जनता का सहयोग पुलिस विभाग को प्राप्त हो सके। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता सतीश केडिया के अलावा चैंबर के सचिव प्रमोद कुमार, प्रदीप अग्रवाल, राकेश मोदी आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *