शहरी क्षेत्र के वोटरों की उदासीनता दूर करने में सहयोग करे चेंबर ऑफ कामर्स
शहरी क्षेत्र के वोटरों की उदासीनता दूर करने में सहयोग करे चेंबर ऑफ कामर्स
नगर आयुक्त ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिकारियों संग किया मंथन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर व्यापक जन जागरूकता को लेकर मंगलवार को नया परिसदन भवन में वरीय पदाधिकारी, (मीडिया कोषांग) सह उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग की टीम, चैंबर ऑफ कॉमर्स, सिविल सोसाइटी के सदस्य, सभी बीएलओ सुपरवाइजर, सीआरपी की बैठक हुई।
बैठक में व्यापक जन जागरूकता को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार के माध्यमों को सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी बीएलओ सुपरवाइजर से फॉर्म 6 भराने का निर्देश दिया गया। साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से भी चुनाव के कार्यों में सहयोग की बात कही गई। इसके अलावा वरीय पदाधिकारी, मीडिया कोषांग ने बताया कि स्वीप एक्टिविटी के तहत आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र में लोगो को मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधिया आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप खुद भी मतदान के लिए कदम बढ़ाएं तथा अपने आस पास के लोगो को भी मतदान केंद्रों पर जाने के लिए प्रेरित कीजिए। आपके स्तर से भी चुनाव को लेकर व्यापक जन जागरूकता होनी चाहिए ताकि अधिकाधिक संख्या में लोग इस बार मतदान में भाग लें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
बैठक में नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग, सदर अंचल अधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग, सहयोगी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।