मतदाता जागरूकता को ले चेम्बर ऑफ कॉमर्स आया सामने
मतदाता जागरूकता को ले चेम्बर ऑफ कॉमर्स आया सामने
जिला प्रशासन को सौंपी प्रचार सामग्री
डीजे न्यूज, गिरिडीह अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व जन जागरूकता को ले गिरिडीह जिला प्रशासन के निर्देश पर पांच तरह के स्लोगन वाले स्टीकर/पोस्टर बनवाए हैं। गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर समस्त जिले में वितरित करने के लिए पोस्टर जिला प्रशासन को सौंप दिए गए हैं। इस सबंध में जानकारी देते हुए चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए चेम्बर हर संभव आगे रहता है। 2024 में हो रहे आम चुनाव को लेकर भी चेम्बर ऑफ कॉमर्स मतदाता जागरूकता को ले दृढ़ संकल्पित है। इस निमित्त ही चेम्बर ने जिला प्रशासन के आदेशानुसार गिरिडीह जिले के लिए पांच तरह के पोस्टर प्रशासन को सौंप दिया है। वहीं नगर निगम शहरी क्षेत्र के लिए पोस्टर चेंबर द्वारा मधुबन वेजिस में रखे गए हैं। उन्होंने शहरी क्षेत्रों के सभी व्यवसायियों से अनुरोध किया है कि वे मधुबन वेजिस से स्टीकर पोस्टर कलेक्ट कर अपने प्रतिष्ठान या अपने वाहन में लगाएं ताकि मतदाता जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन को सहयोग हो सके।