चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने उत्कृष्ट दुर्गा पूजा पंडालों को किया सम्मानित

0
IMG-20221023-WA0002

डीजे न्यूज, गिरिडीह : चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह की ओर से रविवार को होटल ऑर्बिट में उत्कृष्ट दुर्गा पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता सीसीआई के अध्यक्ष अरविंद कुमार व संचालन सुजीत कपिस्वे ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सीसीआई के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इससे पूजा पंडालों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। इस दौरान दुर्गा पूजा में सर्वश्रेष्ठ पंडाल एवं सजावट, सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा, सफाई एवं मैनेजमेंट के लिए गिरिडीह के 15 पूजा समितियों को सम्मानित किया गया। चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह के द्वारा गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को भी सम्मानित किया गया।विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी हर पूजा पंडालों में साफ सफाई को लेकर निरीक्षण करते रहे थे। आज जिन पूजा पंडालों व समितियों को सम्मानित किया गया उसमें सुरो सुंदरी, बड़की दुर्गा मंडप, छोटकी दुर्गा मंडप, विश्वनाथ मंदिर, पुराना जेल मंदिर, पचंबा सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, बोड़ो दुर्गा पूजा समिति, पपरवाटांड़ पूजा समिति, सीसीएल बनियाडीह पूजा समिति, सिहोडीह पूजा समिति, बभनटोली पूजा समिति, रक्षित बाबू पूजा पंडाल, दुर्गा मिष्ठान पूजा पंडाल आदि शामिल है।
इसके साथ ही चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय का भी उदघाटन सुदिव्य कुमार सोनू ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण अध्यक्ष अरविंद कुमार व धन्यवाद ज्ञापन सचिव राहुल वर्मन ने किया। मौके पर वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह, कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता,धर्म प्रकाश, गोपाल भदानी, राहुल कुमार, मशरुर सिदिक़्क़ी, सुदीप कुमार, सौरभ महासेठ, कृष्णा साव, डिवेन तिवारी, समेत सैकडों चैंबर सदस्य उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *