अग्निपथ योजना के विरोध में केंद्र सरकार का फूंका पुतला
डीजे न्यूज, धनबाद : मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर अग्निपथ योजना के विरोध में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। कार्यक्रम की अध्यक्षता मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मायुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी उपस्थित थे। पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीश रवानी ने कहा कि अग्निवीर योजना के विरोध में बड़े आंदोलन की जरूरत है। अग्निवीर स्कीम का सीधा असर ग्रामीण युवाओं पर पड़ेगा। 70 प्रतिशत युवा ग्रामीण इलाके से आते हैं। झारखंड के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं में सेना में शामिल होने का जुनून रहता है। यह युवा किसान परिवार से आते हैं। इस स्कीम के तहत 75 प्रतिशत योजना जवानों की भर्ती महज चार साल के लिए किया जा रहा है और 25 फीसद को ही अगले 15 वर्षों के लिए दोबारा सेवा में रखा जाएगा। इस प्रकार 50 फीसद युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। युवाओं के साथ यह पूर्ण रूप से खिलवाड़ किया जा रहा है। आज से अग्निपथ योजना प्रारंभ कर दी गई है, लेकिन पूरे देश में बेरोजगारी छाई हुई है। इसे छिपाने एवं युवाओं को बरगलाने के लिए इस प्रकार का स्कीम लाकर युवा एवं सरकार के बीच वाकयुद्ध का नाटक कर रहे हैं। मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई एवं बेरोजगारी की विफलता को छुपाने के लिए अग्निपथ योजना लाकर आम जनता को भटकाने की यह एक साजिश है। देश भर की जनता महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर गोलबंद हो रहे थे। उनका ध्यान भटकाने के लिए अग्निपथ योजना लायी गई है। मोदी सरकार देश की सुरक्षा एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अग्निपथ योजना देश के नौजवानों, छात्रों, किसान एंव मजदूरों के साथ भद्दा मजाक है। युवा देश का रीढ है और उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। कोरोना काल के बाद युवाओं की उम्मीद थी कि सेना समेत तमाम खाली स्थानों को भरने के लिए भारी संख्या में नियुक्तियां शुरू होगी लेकिन चार वर्षों के लिए ठेके पर यह अग्निवीर बनाने की योजना युवाओं के साथ एक मजाक है। मायुमो इस योजना का विरोध करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि अविलंब इस योजना को वापस लिया जाए। कार्यक्रम में मायुमो जिला सचिव राणा चटराज, कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार महतो, जिला उपाध्यक्ष विक्की पंडित, दिनेश महतो, लाली सिंह, अशोक यादव, सीताराम, सुजीत गोराय ,अधिक यादव, मुकेश सिंह,बीकमल महतो, अजय सिंह, राजेश चौहान, सूरज पासवान, सुभाष यादव शामिल थे।