स्कूल में कंप्यूटर देकर और बच्चों को कचौड़ी-सब्जी-जलेबी खिलाकर मनाई बेटे का जन्म दिन 

0
IMG-20240926-WA0153

स्कूल में कंप्यूटर देकर और बच्चों को कचौड़ी-सब्जी-जलेबी खिलाकर मनाई बेटे का जन्म दिन 

मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा की पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया के पहल का स्वागत 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने शाखा की पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया के पुत्र देवांश राजगढ़िया के जन्मदिन पर एसएस पब्लिक स्कूल, चैताडीह में डेल कंपनी का एक कंप्यूटर दान किया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच बिस्किट, केला और टॉफी का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही बच्चों को “गुड टच, बैड टच” और स्वच्छता अभियान के तहत सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

चैताडीह गांव के सामूहिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 100 बच्चों को कचौड़ी, सब्जी और जलेबी खिलाई गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, अध्यक्ष सोनू चौधरी, इमीडिएट पेस्ट प्रेसिडेंट रिया अग्रवाल, मेंबर स्वाति शर्मा और वरिष्ठ सदस्य सीमा खेतान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *