साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार, उपद्रवियों पर रहेगी पैनी नजर

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : ईद-उल-फितर (ईद) को दृष्टिगत रखते हुए एवं विधि व्यवस्था के संधारण के लिए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने संयुक्त आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार इस वर्ष ईद-उल-फितर (ईद) का त्योहार दिनांक 22 अप्रैल को चांद नजर आने के अनुसार मनाया जाएगा। प्रत्येक वर्ष यह त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जाता रहा है। ऐसा देखा गया है कि कभी-कभी छिटपुट घटनाओं को भी उग्ररूप दे दिया जाता है। छोटी-छोटी बात को लेकर भी साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो जाता है। साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों / पुलिस बल को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी विशेषकर मस्जिद / ईदगाह एवं पूजा घरों पर निगरानी रखेंगे। ताकि ईद की नमाज के समय विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होने पाये। प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर पहुँचने के पश्चात दोनों सम्प्रदाय के प्रमुख एवं गणमान्य व्यक्तियों से सम्पर्क स्थापित कर सद्भावना, शान्ति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने का हर संभव प्रयास करेंगे।

ईद-उल-फितर के अवसर पर जिला स्तर एवं अनुमण्डल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जो दिनांक 22 अप्रैल के अपराह्न से 24 अप्रैल के अपराहन तक कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष एवं अनुमण्डलीय नियंत्रण कक्ष का स्थान एवं दूरभाष संख्या निम्न प्रकार है।

 

जिला नियंत्रण कक्ष:- दूरभाष संख्या 06532-228829

 

खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय:- 7766081647

 

डुमरी अनुमंडल कार्यालय:- 9431313378

 

बगोदर सरिया अनुमंडल कार्यालय:- 9473435905

जिला नियंत्रण कक्षा में दण्डाधिकारियों की समय सारणी अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह द्वारा अलग से निर्गत की जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष में आलोक कुमार, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, डी.आर.डी.ए. गिरिडीह तथा पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार राणा, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), प्रथम, गिरिडीह रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय दण्डाधिकारी द्वारा सभी अनुमण्डलीय नियंत्रण कक्ष से खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त कर जिला का समेकित खैरियत प्रतिवेदन उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को प्रतिदिन संध्या 6 बजे तक उपलब्ध कराया जायेगा।

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रथम, गिरिडीह नियंत्रण कक्ष प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को अवश्यकतानुसार अपेक्षित स्थान पर अपने स्तर से प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी संवेदनशील स्थानों पर दण्डाधिकारी / पुलिस सशस्त्र बल एवं लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारणार्थ वरीय प्रभार में रहेंगे। साथ ही साथ सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी से दिशा-निर्देश प्राप्त करते हुए विधि-व्यवस्था बनाये रखेंगे।

संबंधित अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने- अपने अधीनस्थ थाना में गतिशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण करेंगे प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी 22 अप्रैल के अपराहन से 24 अप्रैल के अपराह्न तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर बने रहेंगे। अगर कहीं कोई अप्रिय घटना घटती है तो उस स्थान पर प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक जारी रहेगी। उक्त तिथि तक प्रतिदिन खैरियत प्रतिवेदन संध्या 5 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष में भेजना सुनिश्चित करेंगे।

सिविल सर्जन, गिरिडीह को निदेश दिया गया कि ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी रेफरल अस्पताल / सभी प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्र / स्वास्थ्य उप केन्द्र एवं जिला स्थित सदर अस्पताल में डाक्टर, नर्स, एवं अन्य चिकित्सीय कर्मी की उपलब्धतता सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही यथोचित मात्रा में दवा भी संबंधित अस्पतालों में उपलब्ध करायेंगे तथा जिला नियंत्रण कक्ष एवं अनुमण्डल स्तरीय नियंत्रण कक्ष में आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बूलेंस की व्यवस्था करेंगे।

जिन दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति गिरिडीह शहर में गश्ती कार्य एवं जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दण्डाधिकारी के रूप में की गयी है, उन्हें निदेश दिया गया कि वे समय पर जिला नियंत्रण कक्ष में अपना योगदान देंगे। किसी तरह से विधि व्यवस्था भंग होने की सूचना प्राप्त होने पर स्वयं स्तर से त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को सूचित करेंगे।

किसी प्रकार की तनाव की स्थिति उत्पन्न होने पर अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा धारा 144 / 107 सी.आर.पी. सी. द्वारा प्रतिबंध की कार्रवाई की जाय एवं शांति भंग करने वालों पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाय।

कर्तव्यहीनता के दोषी दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।

परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र गिरिडीह प्रतिनियुक्त पुलिस बल को प्रतिनियुक्ति स्थल पर भेजना सुनिश्चत करते हुए प्रतिनियुक्ति से संबंधित सूचना डीसी एवं एसपी को भी देंगे।

सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी / पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अपने-अपने कार्य क्षेत्र अन्तर्गत सभी थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश देंगे।

संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी आवश्यकता पड़ने पर अपने स्तर से दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति में परिवर्तन कर सकते हैं।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा विधि व्यवस्था संधारणार्थं जिले की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *