सीसीएल गार्ड हमलाकांड का 48 घंटे में खुलासा, तीन हमलावर गिरफ्तार

0

सीसीएल गार्ड हमलाकांड का 48 घंटे में खुलासा, तीन हमलावर गिरफ्तार  

हमले में प्रयुक्त खून सना हथियार भी बरामद, एसपी ने थपथपाई मुफस्सिल पुलिस की पीठ

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बनियाडीह में पदस्थापित सीसीएल के सिक्योरिटी गार्ड पर हुए जानलेवा हमले का मुफ्फसिल थाना पुलिस ने घटना के दो दिनों के अंदर खुलासा कर लिया है। साथ ही इस हमले में प्रयुक्त हथियार समेत तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले से पर्दा हटा दिया है। इस उपलब्धि के लिए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मुफस्सिल थाना प्रभारी एवं उनकी टीम की सराहना की है।

ज्ञात हो कि बीते रविवार को सीसीएल के सिक्योरिटी गार्ड रिंकू कुमार बनियाडीह से अपने घर करहरबारी जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में रात्रि लगभग 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने मुख्य मार्ग में सोलर प्लांट के पास मिर्ची पाउडर उनके आंख में डाल उन्हें रोका और उनकी जमकर पिटाई कर दी थी। रिंकू को मृत समझ अपराधी वहां से चले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए रिंकू को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 190/24 दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते पुलिस ने मानवीय सूचना तंत्र और तकनीकी सूचना की सहायता से अपराधियों की पहचान करते हुए छापामारी अभियान चलाया। घटना में शामिल तीन युवक बनियाडीह निवासी उमेश दास, भीम दास और महथाडीह निवासी महेंद्र दास को गिरफ्तार किया। उनलोगों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार खून लगा हुआ लकड़ी का फट्टा को भी बरामद किया। साथ ही घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान भी उनलोगों ने की है। इधर पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्यामकिशोर महतो, पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार, मुफ्फसिल थाना के रंजय कुमार, सत्येंद्र कुमार पाल, विनय कुमार यादव, चंदन तिवारी, राहुल सिंह समेत अन्य जवान शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *