सीसीआई ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

0

सीसीआई ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

डीजे न्यूज, गिरिडीह : चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से गुरुवार को टावर चौक पर राहगीरों के बीच मतदाता जागरूकता को लेकर अभियान चलाया गया। इस बीच राहगीरों व दुकानदारों को पंपलेट देकर आगामी चुनाव के दिन बढ़ चढ़कर परिवार के साथ अपने अपने बूथ पर जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राहुल वर्मन ने बताया कि चुनाव को लेकर हम लोगों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना ही अधिक मजबूत होगा। कार्यक्रम संयोजक अरविंद कुमार ने बताया कि चुनाव का पर्व देश का गर्व अभियान को लेकर हम लोगों द्वारा शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि 25 मई को होने वाले गिरिडीह लोकसभा चुनाव के दिन शहरी क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर आने जाने के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था सीसीआई की ओर से की जाएगी ताकि जो लोग असमर्थ हैं वह घरों से ई रिक्शा के माध्यम से बूथ सेंटर तक पहुंचकर अपना मत का उपयोग कर सके।

इस मौके पर उपाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोपाल दास भदानी, राहुल कुमार, सुदीप गुप्ता, अरुण साव, मुकेश आनंद, राजेश गुप्ता, धर्म प्रकाश, दशरथ प्रसाद, मशरूर आलम सिद्धकी, संजय बरनवाल समेत कई सदस्य मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *