कैच द रेन थीम के अनुरूप उठाएं कदम : वर्णवाल

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह :सुनील कुमार वर्णवाल, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, (केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम) ने गिरिडीह जिला के विकासशील कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा संग गिरिडीह व जमुआ प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं का अवलोकन किया। वर्णवाल ने गिरिडीह जिले के सुदूर क्षेत्रों में क्रियान्वित विकास योजनाओं का निरीक्षण कर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सक्रिय प्रयासों की सराहना की।

स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार से जोड़े

वर्णवाल ने गिरिडीह प्रखंड के मटरूखा में माइनिंग इरिगेशन का तालाब व अकदोनी खुर्द पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत मल्टी विलेज स्कीम व जमुआ प्रखंड अंतर्गत चितरडीह पंचायत में सोकपीठ तथा वाटर हार्वेस्टिंग व अन्य क्रियान्वित विकास कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उपायुक्त व अन्य अधिकारियों से उक्त योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उसके उचित क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वर्णवाल ने कृषि संबंधित कार्यों का अवलोकन किया व उचित दिशा निर्देश दिया। वर्णवाल ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्थानीय को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके। वहीं उपायुक्त ने उन्हें ग्रामीण आजीविका के लिए विभिन्न योजनाएं एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं का संचालन के संबंध में जानकारी दी।

चितरडीह पंचायत में हाइटेक इंटीग्रेटेड फार्मिंग यूनिट का निरीक्षण किया

निरीक्षण के क्रम में वर्णवाल ने जमुआ प्रखंड अंतर्गत चितरडीह पंचायत में विभिन्न संचालित विकास योजनाओं का अवलोकन कर विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने जमुआ प्रखंड के भीखोडीह पंचायत में वाटर हार्वेस्टिंग तालाब का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने वर्णवाल को विकास योजनाओं की जानकारी के क्रम में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लाभुकों को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से उक्त सभी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त श्री वर्णवाल ने सभी को उनकी जिम्मेवारी से अवगत कराया तथा मिलकर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया।

आकांक्षी जिला के मानकों के डेल्टा रैंकिंग में गिरिडीह जिला पूरे भारत में 12वें स्थान पर

निरीक्षण के पश्चात वर्णवाल की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला के मानकों से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में चल रही योजनाओं से संबंधित पीपीटी प्रस्तुत की। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने विभागवार योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वर्णवाल ने विकास कार्यों के विभिन्न मानव को जैसे स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास आधारभूत संरचनाओं का विकास, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति, हर घर में शौचालय, सभी विद्यालयों में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, हर घर नल से जल की प्रगति की समीक्षा कर विभिन्न मानकों के संबंध में जानकारी ली। आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग के सूचक के लक्ष्य प्राप्ति से संबंधित कार्यों की विस्तृत रूप से चर्चा की गई। वर्णवाल द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि आकांक्षी जिला के मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ जिला अंतर्गत स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जाय। इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा एवं कृषि संकेतकों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया ताकि अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकें। साथ ही कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के कार्य किये जाय।

कैच द रेन थीम के अनुरूप उठाएं कदम

बैठक के क्रम में वर्णवाल ने जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन अभियान की समीक्षा की व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल संकट की चुनौती का सामना सुदृढ़ तरीके से कर जल की महत्ता समझते हुए संरक्षित जल का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल उपयोगिता को लेकर जल जीवन मिशन, हर घर नल योजना आदि अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इस अभियान को जमीनी स्तर पर लोगों की सहभागिता से देश में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जन आंदोलन के रूप में शुरू किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सभी हितधारकों को वर्षा के जल का संग्रहण सुनिश्चित करने के लिए जलवायु परिस्थितियों और मिट्टी की स्थितियों के अनुकूल रेन वाटर हार्वेस्टिग स्ट्रक्चर (आरडब्ल्यूएचएस) का निर्माण करने के लिए भी प्रेरित करना है।

अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया

समीक्षा के क्रम में वर्णवाल ने कहा कि जल शक्ति अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जितने भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम है, उन सभी का जियो टैग फोटो जल शक्ति अभियान के पोर्टल पर स-समय अपलोड करना सुनिश्चित करें। इसके सफल संचालन हेतु ग्राम सभा कराकर सभी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का डाटा बेस तैयार करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जिला मुख्यालय में एक स्थान चिन्हित कर सभी आंकड़ा को रखें ताकि नई योजनाओं के क्रियान्वयन में आंकड़ा आसानी से मिल सकें। साथ ही वो सेंटर एक्नॉलेज सेंटर के रूप में भी कार्यरत रहेगा। इसके अलावा उन्होंने योजनाओं की प्लानिंग उचित तरीके से करने का निर्देश दिया। ताकि जल शक्ति अभियान के पोर्टल पर सभी वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर को देखा जा सके। इसके लिए जिला स्तर से जिला योजना पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी एवं पीरामल फाउंडेशन के एक अधिकारी को नियुक्त किया जाय। के अलावा उन्होंने कहा कि तिसरी एवं गांवा प्रखंड में ट्राफिकलिन की समस्या को देखते हुए संबंधित प्रखंडों में लगातार अभियान चलाया जाए। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर किसी विद्यालय में कोई भी छात्र व छात्रा एक सफ्ताह तक विद्यालय नहीं आया हो, तो शिक्षक उसके घर जाकर छात्रों के बारे में पता करेंगे और सूचित करेंगे कि बच्चा घर पर है या नहीं। साथ ही साथ वहां के मुखिया, वार्ड पार्षद व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसकी देखरेख करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी रेजिडेंशियल विद्यालयों में बुनियादी कार्यक्रम के साथ-साथ कैरियर काउंसलिंग व मोटिवेशनल प्रोग्राम भी किया जाय। ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल उपलब्ध हो। इसके अलावा श्री वर्णवाल ने कहा कि पीएम स्वनिधि के तहत बैठक कर उन्हें उक्त योजना से लाभान्वित किया जाय। सभी योजनाओं के उचित अनुपालन को लेकर श्री वर्णवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में, उप विकास आयुक्त, आईएएस प्रशिक्षु, सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, उप नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास कार्य मामले, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास अभिकरण, कार्यपालक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता, वन प्रमंडल, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बीएसएनएल, एलडीएम, जिला योजना पदाधिकारी, पिरामिल फाउंडेशन के आकांक्षी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा निरीक्षण के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *