बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और डाक पार्सल लिखे कंटेनर से हो रहा था गोतस्करी

0
IMG-20240228-WA0037

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और डाक पार्सल लिखे कंटेनर से हो रहा था गोतस्करी

गिरिडीह पुलिस ने पर्दाफाश कर 54 गोवंशियों को कराया मुक्त

सह चालक शब्बीर कुरैशी गिरफ्तार, कंटेनर जब्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने बुधवार को डुमरी टोल प्लाजा के पास से 54 गोवंशियोंं को मुक्त कराया। साथ ही जिस कंटेनर से गोवंशियों को ले जाया जा रहा था उसे जब्त कर लिया है। तस्करों ने कंटेनर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और डाक पार्सल लिखा हुआ था।
कंटेनर के सह चालक शब्बीर कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बिहार के बेलौरी, थाना मोहनिया, जिला भभुआ का रहने वाला है। विदित हो कि अवैध गोवंशीय पशु तस्करी के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक को डुमरी में गोवंशों की तस्करी की
सूचना मिली। इसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। विशेष टीम के साथ डुमरी एवं निमियाँघाट थाना के पुलिस अधिकारियों ने गोवंश लदे एक कन्टेनर वाहन सं0 NL-01AF-0625 जिसमें क्रूरता पूर्वक 54 गोवंशीय पशु लदा है, को डुमरी टॉल प्लॉजा के नजदीक से पकड़ा। उक्त कन्टेनर में कसाई खाना में क्रूरता पूर्वक ले जा रहे कुल 54 गोवंशीय पशु (बैल-37. गाय-11, बछडा-04, बाछी-02) को मुक्त कराया गया है। इस संबंध में कन्टेनर चालक, खलासी, कन्टेनर मालिक, पशु तस्करी में शामिल लोगों के विरूद्ध काण्ड अंकित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी टीम में पु०अ०नि० प्रिनन, थाना प्रभारी, डुमरी, पु०अ०नि० राणा जंगबहादुर सिंह, थाना प्रभारी, निमियाँघाट, पु०अ०नि० मणिकान्त कुमार, डुमरी थाना के अलावा
सशस्त्र बल आरक्षी / 382 पंकज प्रजापति एवं आरक्षी / 363 पप्पू कुमार यादव दोनों सैट-91 निमियाँघाट
वा आरक्षी / 1033 शम्भु साव, आरक्षी / 1207 अनिल कुमार, आरक्षी / 882 पंकज दांगी एवं चालक हवलदार सुरेन्द्र यादव सभी डुमरी थाना शामिल थे।

गिरफ्तार अभियुक्त का गोतासकारी का अपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ हजारीबाग के मुफ्फसील थाना में भी मामला दर्ज है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *