लोयाबाद में मस्जिद की छत ढलाई

0
IMG-20221209-WA0027

डीजे न्यूज,

लोयाबाद, धनबाद : गुरुवार को लोयाबाद छह नंबर में मस्जिद की छत की ढलाई की गई। इस मौके उलेमाओं के अलावा राजनीतिक दल के नेता भी शामिल हुए। लोगों द्वारा इसमें सहयोग प्रदान किया गया। रकम के अलावा लोग अपने हाथों से सीमेंट मसाले को भी उठाया। युवाओं में छत की ढलाई के प्रति काफी जोश था। पहले यहां एक छोटा सा मदरसा था जिसमें लोग नमाज पढा करते थे। नमाजियों की तकलीफ को देखते हुए अंजुमन एखलाकुल मुस्लेमीन ने उक्त जगह पर मस्जिद का निर्माण कराने का फैसला किया। मौलाना गुलाम रसूल,अब्दुल,मौलाना खालिक कादरी,मौलाना इरफान उल कादरी एवं नेताओं में असलम मंसूरी, राजकुमार महतो,इम्तियाज अहमद, शमशेर अलाम,रुस्तम अंसारी, शाहिद कमर, आजाद मुखिया,राजू नोनिया, रियाज अहमद बतौर अतिथि मौजूद थे। छत ढलाई में कमिटी के जमील अख्तर, जुल्फिकार अली, नई मिस्त्री, मक़सूद अलाम, एहतेशाम, आजाद, तनवीर, आफताब, तनवीर मिस्त्री, नवाज हसन, इसराफिल अंसारी, सनाउल अन्सारी आदि लोग सक्रिय थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *