टुंडी में कैश क्रेडिट ऋण वितरण कैंप का आयोजन
टुंडी में कैश क्रेडिट ऋण वितरण कैंप का आयोजन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) टुंडी के तत्वावधान में टुंडी प्रखंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित एवं संचालित सखी मंडलों के लिए कैश क्रेडिट ऋण (सीसीएल) वितरण कैंप का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक टुंडी एवं पंजाब नेशनल बैंक ओझाडीह के सहयोग से संकुल संगठन टुंडी के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रबन्धक वित्तीय समावेशन मोबासिर कलाम, जिला एमआईएस पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी टुंडी बबलेश कुमार साह, पंजाब नेशनल बैंक टुंडी के फील्ड मैनेजर ऋतिक कुमार, पंजाब नेशनल बैंक ओझाडीह के शाखा प्रबंधक नीरज कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबन्धक अर्जुन साव, सामुदायिक समन्वयक देवेन्द्र कुमार महतो और जीवन ओझा, आईपीआरपी संतोष दास, बैंक सखी किरण कुमारी एवं काजल कुमारी, संकुल संगठन के पदाधिकारी एवं 67 समूह की ओबी मेंबर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के कर कमलों से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में 37 समूहों को फ्रेश सीसीएल एवं 30 समूहों को द्वितीय सीसीएल के तहत एक करोड़ अड़तालिस लाख पचास हजार रूपए की ऋण राशि की स्वीकृति प्रदान कर स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।
इस सीसीएल राशि को बैंक द्वारा आज से कल तक समूहों को विमुक्त कर दिया जायेगा। वहीं दीदियों को ऋण राशि को आजीविका के गतिविधियों में उपयोग करने तथा उससे अपनी आय बढ़ाकर किस्त एवं ब्याज समय पर वापस करने के तरीकों पर जानकारी दी गई।