मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल, लाइट व तंबाकू ले जाना वर्जित

0

मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल, लाइट व तंबाकू ले जाना वर्जित

काउंटिंग आब्जर्वर व उपायुक्त ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण  

डीजे न्यूज, गिरिडीह :  आगामी चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर काउंटिंग आब्जर्वर ने कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति विशुनपुर पचंबा का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, उप विकास आयुक्त, उप नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान काउंटिंग आब्जर्वर के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बैरिकेडिंग, पंडाल व अन्य सुविधाओं का मुआयना करते हुए व्यवस्था के संबंध में कई निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान काउंटिंग आब्जर्वर ने स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल तक जाने वाले रास्तों में विधानसभावार साइन साइनेज लगाने को कहा। उन्होंने मतगणना केंद्र परिसर के भीतर मीडिया सेंटर, मेडिकल सेंटर, रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे और सामान्य पर्यवेक्षकों और मतगणना पर्यवेक्षकों के लिए कमरे सहित विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण के क्रम में इस बात पर जोर दिया कि मतगणना केंद्र में प्रवेश केवल अधिकृत व्यक्तियों तक ही सीमित होगा तथा बिना पहचान सत्यापन के प्रवेश वर्जित होगा।

निरीक्षण के दौरान निगरानी प्रणाली, विशेषकर मतगणना हॉल और परिसर में लगे क्लोज-सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरों की जांच की गई। गर्मी को देखते हुए गणन कर्मियों के लिए कूलर, भोजन, ठंडा पेयजल आदि की मुक्कमल व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, इस बात पर जोर दिया गया कि मतगणना कर्मियों और एजेंटों को केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, लाइटर और तंबाकू उत्पादों जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं को ले जाने पर रोक लगाने वाले नियमों का उचित अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए। जांच के दौरान इसे सख्ती से लागू करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *