देवघर एयरपोर्ट से अगले माह से बहाल होगी कार्गो एयर लॉजिस्टिक सेवा
देवघर एयरपोर्ट से अगले माह से बहाल होगी कार्गो एयर लॉजिस्टिक सेवा
एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से जुड़े व्यवसायियों के लिए बड़ी सुविधा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से जुड़े व्यवसायियों के लिए देवघर एयरपोर्ट से शीघ्र ही एयर लॉजिस्टिक (विमान सेवा) प्रारंभ करने को लेकर Samjog Freight Pvt. Ltd. के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश मेहता एवं उनकी टीम के साथ शुक्रवार को बैठक मधुबन वेजिस हॉल में संपन्न हुई। बैठक में गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स, देवघर जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों एवं माइका व्यवसाय से जुड़े गिरिडीह के स्थानीय एक्सपोटर्स ने मुख्य रूप से भाग लिया। गिरिडीह से विदेश या देश के प्रमुख शहरों में पार्सल व शिपमेंट कम से कम खर्च में और कम से कम समय में भेजने के लिए माइका एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र बागड़िया एवं एफजेसीसीआई के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने प्रस्ताव दिया। बैठक में माह दिसम्बर के मध्य तक कार्गो / एयर लॉजिस्टिक सेवा बहाल कराए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में चेंबर के सचिव प्रमोद कुमार समेत कई व्यवसाई मौजूद थे।