कार पेंटर की बेटी बनी धनबाद टापर
कार पेंटर की बेटी बनी धनबाद टापर
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : जैक द्वारा जारी इंटर की परीक्षा परिणाम में कला संकाय में कतरास की बेटी ने जिला टापर होने का गौरव हासिल किया है। कतरास कॉलेज कतरासगढ़ की छात्रा सुहाना परवीन ने 87 प्रतिशत अंक लकार जिला टापर बनी है। उसने 435 अंक हासिल की है। कतरास के अंगारपथरा की रहने वाली सुहाना के पिता मो. शहनवाज अंसारी पेशे से कार पेंटर व मां गृहिणी हैं। सुहाना ने डीएवी हाई स्कूल कतरास से मैट्रिक में 89 प्रतिशत अंक लाई थी। सुहाना दो बहनों में बड़ी है। पूछे जाने पर सुहाना ने कहा कि एक घंटा भी अगर पढ़ाई करते हैं तो काफी लगन से करनी चाहिए। सुहाना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया। इंजीनियर बनने की सपना संजोए सुहाना ने कहा कि ट्यूशन और यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाई को पूर्ण किया हूं।