हाई जंप और लॉन्ग जंप में गोल्ड समेत मेडल पर जमाया कब्जा

0
IMG-20240910-WA0083

हाई जंप और लॉन्ग जंप में गोल्ड समेत मेडल पर जमाया कब्जा 

राजगंज इंटर कॉलेज ने पहली बार शामिल होते ही जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लहराया परचम

डीजे न्यूज, धनबाद : 

धनबाद जिला एथलेटिक एसोसिएशन के आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजगंज इंटर कॉलेज ने पहली बार शामिल होते हुए कुल सात पुरस्कार जीतकर परचम लहरा दिया।

 

राजगंज इंटर कॉलेज के छात्रों ने हाई जंप में प्रथम पुरस्कार और लॉन्ग जंप में प्रथम पुरस्कार जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

साथ ही लॉन्ग जंप में 2 तृतीय पुरस्कार जीतकर दो ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया।

जैवलिन थ्रो में .1 से पीछे रहकर छात्र सुमित सेन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

आगे जीते हुए छात्र स्टेट लेवल पर धनबाद जिले को रिप्रेजेंट करेंगे

 

विजय छात्र-छात्राओं की सूची 

भीम कुमार सिंह हाई जंप गोल्ड मेडल,

हेमंत कुमार मंडल लॉन्ग जंप गोल्डमेडल, अंजू कुमारी 400 मीटर रेस और लॉन्ग जंप में ब्रोंज मेडल,

खुशबू कुमारी शॉट पुट में ब्रोंज मेडल,

अजीत कुमार महतो शॉट पुट में ब्रॉन्ज मेडल, राहुल कुमार सिंह लॉन्ग जंप में ब्रोंज मेडल।

 

प्रतियोगिता में इन शिक्षकों की रही भूमिका

 

प्रतियोगिता में टीम मैनेजर सोमनाथ प्रसाद केसरी, शिक्षिका कुमारी आरती महतो, शिक्षिका शकुंतला कुमारी, शिक्षिका सुमन बाला, शिक्षक संजीत कुमार महतो एवं सहकर्मी नंदकिशोर महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 

विजयी खिलाड़ियों को कॉलेज परिवार ने दी बधाई

सभी विजयी छात्र-छात्राओं को शासी निकाय के सचिव और जैक सदस्य डा.अरुण कुमार महतो, प्राचार्य मनोज कुमार एवं सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों ने बधाई दी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *