शारीरिक जांच के लिए सुबह साढ़े छह बजे मेमको मोड़ पहुंचे अभ्यर्थी
शारीरिक जांच के लिए सुबह साढ़े छह बजे मेमको मोड़ पहुंचे अभ्यर्थी
डीजे न्यूज, धनबाद: चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के तहत 29 दिसंबर को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जॉच हेतु 16 जनवरी से 18 जनवरी तक मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, मेमको मोड, धनबाद निर्धारित है। पूर्व में सफल अभ्यर्थियों का प्रकाशित रॉल नम्बर के अनुरूप निम्न तिथियों को शारीरिक जाँच में अभ्यर्थी भाग ले सकेगे। सभी अभ्यर्थी शारीरिक जाँच हेतु प्रातः 6:30 बजे पूर्वाहन तक मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, मेमको मोड, धनबाद में उपस्थित रहेंगे। सभी सफल अभ्यर्थी अपना-अपना प्रवेश पत्र मूल में साथ लायेंगे।
सफल अभ्यर्थियों के लिए रॉल नम्बर-100004 से 502735 तक 16 जनवरी को एवं रॉल नम्बर-602756 से 805074 तक 17 जनवरी को निर्धारित है। वहीं किसी कारण दोनों तिथियों में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए 18 जनवरी सुरक्षित रखा गया है।