दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने को ले सभी प्रखंडों में लगेगा शिविर

0
dc meeting

डीजेन्यूज डेस्क : जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाना है। दिव्यांगजनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत कर उसे स्वावलंबन पोर्टल पर एंट्री की  जायेगी। इन कैंपों के माध्यम से सभी दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा।
बताया जाता है कि दिव्यांगता की जांच कर उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सख्त निर्देश दिया गया है कि प्रखंडों में कैंप का आयोजन कर दिव्यांगजनों को चिन्हित करें तथा स्वावलंबन पोर्टल पर उनकी एंट्री सुनिश्चित कराएं। इस संबंध में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां.जहां कैंप का आयोजन किया जाए, वहां पर दस्तावेजों की जानकारी सूचना पत्र के माध्यम से प्रसारित करें। ताकि दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकाधिक संख्या में कैंप का आयोजन कर दिव्यांगजनों को इस योजना से जोड़ते हुए लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करें।

यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड के लिए आवश्यक हैं ये दस्तावेज
1. आधार कार्ड 2. जाति प्रमाण पत्र 3. आय प्रमाण पत्र 4. बैंक खाता विवरण एवं 5. स्थायी निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए।

शिविर के लिए प्रखंडवार चिकित्सा पदाधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति

विदित हो कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्रखंडवार चिकित्सा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि पोर्टल पर लंबित मामलों का सतत् पर्यवेक्षण भी सुनिश्चित किया जाय। धनवार प्रखंड के लिए डॉ विरेन्द्र कुमार, डॉ अमन कुमार, डॉ इंद्रजीत कुमार, जमुआ प्रखंड के लिए डॉ मुख्तार अंसारी, डॉ अमन कुमार, डॉ राजेश दुबे, गांवा प्रखंड के लिए डॉ विरेन्द्र कुमार, डॉ अमन कुमार, डॉ चंद्रमोहन प्रसाद, तिसरी प्रखंड के लिए डॉ दीपक कुमार, डॉ अमन कुमार, डॉ रंजीत कुमार, देवरी प्रखंड के लिए डॉ मुख्तार अंसारी, डॉ अमन कुमार, डॉ देवव्रत कुमार, गांडेय प्रखंड के लिए डॉ मुख्तार अंसारी, डॉ अमन कुमार, डॉ अबु कासिम हसन पीरटांड़ प्रखंड के लिए डॉ विरेन्द्र कुमार, अमन कुमार, डॉ प्रमोद प्रसाद डुमरी प्रखंड के लिए डॉ मुख्तार अंसारी, डॉ अमन कुमार, डॉ राजेश महतो, बिरनी प्रखंड के लिए डॉ दीपक कुमार, डॉ अमन कुमार, डॉ कुलदीप तिर्की, बेंगाबाद प्रखंड के लिए डॉ विरेन्द्र कुमार, डॉ अमन कुमार, डॉ सामर्थ सिन्हा, सरिया प्रखंड के लिए डॉ मुख्तार अंसारी, डॉ अमन कुमार एवं डॉ विनय कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *