धनवार में अतिक्रमण हटाने का चला अभियान, जाम से मिलेगी राहत

0
IMG-20250117-WA0205

धनवार में अतिक्रमण हटाने का चला अभियान, जाम से मिलेगी राहत

डीजे न्यूज, धनवार, गिरिडीह : धनवार नगर पंचायत क्षेत्र के बड़ा चौक से गांधी चौक तक लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी हर्ष वर्धन के निर्देश पर जेसीबी और कार्यबल के सहयोग से सड़कों और नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

पूर्व में दी गई थी चेतावनी
धनवार नगर पंचायत ने पिछले कई दिनों से प्रचार-प्रसार कर दुकानदारों और अतिक्रमणकर्ताओं को अपने अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाने का निर्देश दिया था। कई लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया, जबकि कुछ ने निर्देश का पालन नहीं किया। ऐसे में शुक्रवार को नगर पंचायत कर्मियों ने पुलिस बल की मदद से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की।

पदाधिकारियों ने दी हिदायत
कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों से अपील की कि सड़कों पर अतिक्रमण न करें और नालों के ऊपर सामान न रखें। उन्होंने दुकानदारों और खरीददारों को सड़क किनारे बाइक पार्किंग करने की सलाह दी, ताकि यातायात सुगम और सुचारू रूप से चल सके।

पुलिस और नगर कर्मी रहे मौजूद
इस अभियान में नगर पंचायत के पदाधिकारी, कर्मी और पुलिस बल के जवान शामिल थे। अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुधारना और जाम की समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करना है।

लोगों ने किया समर्थन
इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों का समर्थन मिला, जिन्होंने नगर पंचायत के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अभियान क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगा और जाम की समस्या से निजात दिलाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *