मतदान प्रतिशत बढ़ाने को चलाया गया अभियान
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को चलाया गया अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद : स्वीप कोषांग के तत्वावधान में शुक्रवार को विभिन्न बूथों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झरिया बाजार के चार नंबर बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड एवं धर्मशाला रोड के सभी दुकानदार को अपने पूरे परिवार के साथ वोट देने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही मतदान जागरूकता हेतु हस्ताक्षर कार्यक्रम चलाया गया एवं बाजार क्षेत्र में दुकानदारों से मिलकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं रेलवे द्वारा नामित नोडल अधिकारी एवं वोटर अवेयरनेस फोरम के निर्देशन में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पूर्व मध्य रेल धनबाद मे वोटिंग प्रतिशत बढाने हेतु रेल कर्मचारियों के बीच वोटिंग संबंधी क्विज का आयोजन किया गया l साथ हीं रेल कर्ममचारियों के बीच मतदान शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया।
इसके अलावा विभिन्न बूथों पर चुनाव से संबंधित फ्लोर गेम, क्विज प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, जागरूकता रैली समेत कई अन्य गतिविधियां की गई। साथ ही स्वीप कोषांग अंतर्गत मतदाता जागरुकता के तहत लोगों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान के दिन अपने अपने मत का प्रयोग करने का अपील किया गया।