शहरी क्षेत्र के 2 प्रतिष्ठानों को किया गया सील, ट्रेड लाइसेंस को लेकर चला अभियान

0
seal kiya gaya dukan

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : उपनगर आयुक्त स्मृता कुमारी निर्देश पर 3 दिन से लगातार पदाधिकारियों द्वारा निगम द्वारा आवंटित दुकानों की जांच की गई। ट्रेड लाइसेंस व निगम द्वारा आवंटित ऐसे दुकाने जो कई दिनों से बकाया भाड़ा नहीं दे रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दरम्यान शहरी क्षेत्र में संचालित कुशवाहा बीज भंडार और राजू टी स्टॉल समेत कई दुकानों को नोटिस के बावजूद भी निगम का बकाया भाड़ा नहीं देने समेत अन्य कारणों के कारण उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी की उपस्थिति में सील कर दिया गया। साथ ही शहरी क्षेत्र में ऐसे अन्य प्रतिष्ठान जो अभी तक ट्रेड लाइसेंस के बिना प्रतिष्ठान चला रहे हैं उन प्रतिष्ठानों को जल्द से जल्द ट्रेड लाइसेंस बनवाने का निर्देश देते हुए जुर्माना के तौर पर चालान काटा गया।

इस बाबत उप नगर आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा आवंटित शहरी क्षेत्र के कई दुकानों को नोटिस के बावजूद निगम को बकाया भाड़ा नहीं दिया जा रहा था। ना ही उनके द्वारा ठीक तरीके से दुकान का संचालन किया जा रहा था। इन तमाम कारणों के कारण निगम को लगातार राजस्व की क्षति हो रही थी। इसके अलावा दुकानों के लिए जितने क्षेत्रों का आवंटित किया गया था उससे ज्यादा अपनाते हुए कई दुकानदार द्वारा कब्जा कर लिया गया। इन लोगों को चिन्हित कर दुकानों को सील कर दिया गया। कहां की ट्रेड लाइसेंस को लेकर निगम गंभीर है। बिना ट्रेड लाइसेंस के दुकान चलाना गैरकानूनी है। इसको लेकर लगातार तीन दिनों से शहरी क्षेत्र में मुहिम चलाई जा रही है। निगम की ओर से स्पीकर के माध्यम से ट्रेड लाइसेंस बनवाने का अलाउंसमेंट भी करवाया गया है। साथ ही कहां कि अगले सप्ताह निगम की ओर से ट्रेड लाइसेंस के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। उसके बावजूद भी वैसे प्रतिष्ठान जो ट्रेड लाइसेंस नहीं लेते हैं उनके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर दिया जाएगा। साथ ही कहा कि स्वच्छता को लेकर इन दिनों निगम काफी गंभीर है। दुकानदारों से उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर डस्टबिन रखें। ताकि कचरे को एक जगह संग्रहित कर कचरे को इधर उधर फैलने से रोक सकते है। कुछ दिनों के बाद स्वच्छता को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा। ऐसे में जिस दुकान के बाहर डस्टबिन रखा हुआ नहीं होगा और उसका यूज़ करते हुए नहीं पाया गया होगा उसके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मैनेजर विशाल सुमन, सुभाष कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *