बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की मुहिम शुरू
डीजे न्यूज, धनबाद :
टुंडी मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में आज शुक्रवार को स्कूल रुआर 2022 बैक टू स्कूल कैंपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि टुंडी प्रखंड कार्यकारी उप प्रमुख भवानी देवी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवि शंकर महतो मौजूद थे। कार्यक्रम में सीआरपी हरिमोहन मुखर्जी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 2 वर्षों से विद्यालय बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। स्कूल रुआर 2022 बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम के तहत प्रारंभिक विद्यालय में शत प्रतिशत बच्चों को लाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही ड्रॉप आउट बच्चों को भी विद्यालय से जोड़ा जाएगा। वहीं सीआरपी नयन रंजन सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा की जड़ है। स्कूल रुआर 2022 कार्यक्रम के तहत इसे सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीपीओ उमेश कुमार, गौतम दास, गौरव कुमार, प्रवीण गुप्ता, सहदेव मंडल, मंजू कुमारी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सुनीता टूडू सहित दर्जनों शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद रहे।