अवैध बालू खनन के खिलाफ राजधनवार में अभियान, बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : अवैध खनन के खिलाफ धनवार प्रखंड के पुलिस पदाधिकारी लगातार छापेमारी में जुटे हैं। पुलिस के अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई से बालू माफियाओं में दहशत है। इस दौरान घोडथम्बा ओपी पुलिस को गश्त के दौरान अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता मिली है जबकि चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। हालांकि चालक सह वहन मालिक की पहचान पुलिस ने कर ली है। चालक की पहचान मरकच्चो के शमीम अंसारी के रूप में हुई है। बताया जाता है क्षेत्र में लगातार अवैध तरीके से बालू का खनन कर ऊंचे दाम पर बेचने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताय कि उन्हें अवैध बालू कारोबार के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। कहा कि अवैध कारोबार के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।