बाल विवाह व एनिमिया के खिलाफ अभियान

0
IMG-20220730-WA0003

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में गिरिडीह जिला अंतर्गत गावां प्रखंड के पटना पंचायत भवन में तथा जमुआ कस्तूरबा विद्यालय में बाल विवाह, बाल व्यापार, कुपोषण, डायन प्रथा तथा घरेलू हिंसा आदि विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मुख्य अतिथि थी। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बाल विवाह कुपोषण डायन प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों से उपस्थित एसएचजी ग्रुप की महिलाओं तथा सेविका , सहायिका तथा उपस्थित सभी महिलाओं को अवगत कराया।
सभा में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी सामाजिक कुरीतियां जैसे बाल विवाह, ठगी विवाह आदि विषयों पर चर्चा की। यूनिसेफ के अरविंद ने कहा कि जिले में कुपोषित बच्चों को नजदीकी सेंटर में नामांकित कराते हुए बेहतर स्वास्थ सुधार हेतु लाने की जरूरत है।
एनीमिया उन्मूलन अभियान के तहत हिमोग्लोबिन जांच भी किया गया एवं आईरन गोली का वितरण किया गया। सभी ग्रुप के महिला का एनीमिया जांच कराया गया ताकि एनीमिया मुक्त भारत बनाया जा सके। जिला बाल संरक्षण के संरक्षण पदाधिकारी ने बाल विवाह तथा ठगी विवाह पर लोगों का जागरूकता की बात की। बाल विवाह से बच्चों की मानसिक और शारीरिक तौर पर गहरा असर होता है तथा महिलाओं से घरेलू हिंसा का भी जिक्र किया गया। चाइल्डलाइन ने बच्चों को कोई समस्या के लिए 1096 टोल फ्री नंबर को याद कराया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनजीओ से सदस्य टीम चाइल्ड लाइन सदस्य टीम जेएसलपीएस के एसएचजी सदस्य आंगनबाड़ी के सेविका , सहायिका तथा कस्तूरबा विद्यालय में कस्तूरबा की छात्राएं उपस्थित थीं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *