वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए लगा शिविर

0
IMG-20240220-WA0070

वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए लगा शिविर

डीजे न्यूज, धनबाद : 50 वर्ष से ऊपर की महिला एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति पुरुष को प्रति महीने एक हजार रुपए पेंशन देने के लिए मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन की शुरुआत की गई है। योजना के आवेदन प्राप्त करने के लिए सभी प्रखंड एवं अंचलों में शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें धनबाद प्रखंड में 109, बाघमारा 957, तोपचांची 762, टुंडी 286, पूर्वी टुंडी 282, गोविंदपुर 1093, बलियापुर 805, निरसा 540, कलियासोल 518 एवं एग्यारकुंड प्रखंड में 299 आवेदन जमा हुए।

वहीं झरिया में 64, धनबाद 26, पुटकी 150, एग्यारकुंड 50, गोविंदपुर 67, बलियापुर 49 एवं बाघमारा अंचल में 85 आवेदन मिले। इस संबंध में निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद ने बताया कि लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज दो फोटो अपने साथ रखने होंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *