रामकनाली विद्युत सब स्टेशन से ढाई लाख रुपये की केबल लूट

0
IMG-20240922-WA0153

रामकनाली विद्युत सब स्टेशन से ढाई लाख रुपये की केबल लूट

अपराधियों ने चार बीसीसीएल कर्मियों को बंधक बनाकर घटना को दिया अंजाम 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  :  शनिवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने रामकनाली कोलियरी के विद्युत सब स्टेशन पर  धावा बोला। अपराधियों ने ड्युटी पर तैनात बीसीसीएल कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 350 फीट कापर केबल सहित दो केपलैंप, दो घड़ी, टेलीफोन का रिसीवर तथा सब स्टेशन की चाभी लूट कर चलते बने। केबल कटने की घटना से आसपास के कॉलोनियों में पिट वाटर व बिजली आपूर्ति ठप हो ग ई । सूचना पाकर कोलियरी प्रबंधन, सीआइएसएफ तथा रामकनाली ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। अपराधियों ने स्वीचमेन जवाहर चौहान, फेन आपरेटर सरयू मांझी, गार्ड सोमर मांझी,  हरिश्चंद्र दुसाध को हथियार का भय दिखाकर सब स्टेशन के सामने स्थित चिकित्सा केंद्र भवन में बंधक बनाकर बैठा दिया। कर्मियों से घड़ी, केपलैंप, टेलीफोन का रिसिवर तथा स्टेशन का मुख्य चाभी ले लिया। इसके बाद बिजली घर का खिड़की तोड़ करीब साढ़े तीन सौ फीट केबल को काट कर चलते बने। केबल की कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गई है। इसके बाद अपराधियों ने गोदाम का ताला तोड़ कर सामानों को बिखेर दिया। अपराधियों के जाने के बाद बंधक बने कर्मियों ने उक्त घटना की सूचना मोबाइल पर प्रबंधन को दिया। कर्मियों ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे के आसपास लगभग पचास की संख्या मे अपराधियों का दल आ धमके। आधे अपराधी अपना  चेहरा ढके हुए थे। सभी के हाथों में लाठी, डंडा, रड, तलवार, आरी तथा झोला में बम लिए हुए थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *