खरखरी पंप हाउस से केबल चोरी, जलापूर्ति ठप
खरखरी पंप हाउस से केबल चोरी, जलापूर्ति ठप
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी मंदिर के समीप स्थित खरखरी जलापूर्ति पंप हाउस में शनिवार देर रात सेंधमारी कर चोरों ने लगभग 70 फीट केबल काट लिया। केबल चोरी होने से खरखरी, बांसजोड़ा, फुलारीटांड, तारगा पंचायत में जलापूर्ति ठप हो गया है। जलापूर्ति संचालन समिति ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। चोरों ने पंप हाउस के पीछे की दीवार मे सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया है। रविवार सुबह जब समिति के सदस्य मोटर चालू करने के लिए पंप हाउस आए तो दीवार में सेंधमारी तथा खिडक़ी का जाली टूटा देखा।