सीए एसोसिएशन ने आयकर अधिकारी को दी विदाई, नए का किया स्वागत

0
IMG-20221007-WA0023

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
आयकर कार्यालय, गिरिडीह के आयकर अधिकारी आर के चौधरी का तबादला हो गया है। चौधरी के जगह जेजे अंसारी ने आयकर अधिकारी, गिरिडीह का कार्यभार संभाला है। निवर्तमान आयकर अधिकारी चौधरी की पदोन्नति सहायक आयकर आयुक्त में होने के उपरांत उनका तबादला ओडिशा हो गया है।
इस अवसर पर आयकर कार्यालय में सीए एसोसिएशन गिरिडीह द्वारा एक विदाई सह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चौधरी को पुष्पगुच्छ देकर भावभीनी विदाई दी गई एवं अंसारी का स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित गिरिडीह शहर के गणमान्य सीए ने चौधरी के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं उनके कार्यकाल में विभाग एवं करदाता के बीच जो इंसाफपसंद संतुलन था उसको रेखांकित किया । इस अवसर पर शहर के सीए में श्रवण केडिया, विकास खेतान, प्रकाश दत्ता, विकास बगड़िया, दीपक सोंथालिया, राकेश कुमार, अंशुल तुलस्यान एवं सिद्धांत जैन उपस्थित थे। आयकर कार्यालय के आयकर निरीक्षक अनिल गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक मंगलेश कुमार, सहायक विश्वजीत कुमार भी उपस्थित थे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *