दुकानों के साथ-साथ चौक-चौराहों पर व्यवसायी लगाएं सीसीटीवी : एसडीपीओ

0
Screenshot_20240701_222935_WhatsApp

दुकानों के साथ-साथ चौक-चौराहों पर व्यवसायी लगाएं सीसीटीवी : एसडीपीओ

दुकान में हेलमेट, मास्क व गमछा पहनकर आने वाले लोगों से रहें सावधान : नीरज कुमार सिंह 

राजधनवार बाजार में पेट्रोलिंग करने तथा बडा़ चौक व गांधी चौक को जाम से मुक्त करने की व्यवसायियों ने की मांग 

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : अपराधिक घटनाओं की रोकथाम व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धनवार थाना परिसर में खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में धनवार बाजार के गल्ला, आभूषण आदि व्यवसायियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से बढ़ती आपराधिक घटनाओं व सुरक्षा व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया।

इस मौके पर व्यावसायियोंों ने समस्याओं को लेकर अपनी बातों को रखा। वहीं पुलिस पदाधिकारियों ने समस्याओं को देखते हुए निदान करने की बात कही। इस बाबत एसडीपीओ ने व्यवसायियों को सुरक्षा व्यवस्था तथा अपराधिक घटनाओं की रोक थाम को लेकर सजग रहने के साथ-साथ सभी को अपनी-अपनी दुकानों में अच्छी क्वालिटी का सीसी टीवी कैमरा लगाने की बात कही। कहा कि सीसीटीवी कैमरा अपनी अपनी दुकानों के साथ-साथ ऐसी जगहों पर भी लगाएं जिससे दुकानों की सुरक्षा के साथ सड़क व चौक चौराहों को भी कवर किया जा सके। इससे आप आने-जाने वालों को बैठे-बैठे देख सकेंगे। साथ ही कोई आपराधिक घटना हो जाती है तो प्रशासन को इस कैमरे से मदद मिल सके। कहा कि सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर गुप्त जगह पर रखें। दुकान में हेलमेट, मास्क व गमछा पहनकर आने वाले लोगों से सावधान रहें। इस क्रम में व्यवसायियों ने प्रशासन से समय समय पर बाजार में पेट्रोलिंग करने तथा बडा़ चौक व गांधी चौक में लगने वाली जाम से निजात दिलाने की मांग की। ब्यवसाइयों ने मुख्य मार्ग जाम के सवाल पर प्रसाशन से मांग किया कि गाड़ियों का ठहराव बस पड़ाव में ही हो तभी जाम की समस्या से निदान मिल पायेगा। मुख्य मार्ग में गाड़ियों का रुकाव पर लगाम लगाया जाय ताकि सड़क अवरुद्ध न हो सके। वहीं गांधी चौक के इरगा नदी सड़क किनारे सब्जी की दुकान को व्यवस्थित करने की मांग की। बाजार में होने वाली छोटी छोटी घटनाओं को आपसी समझौता कर निपटारा करने की मांग रखी। बैठक में धनवार थाना प्रभारी नन्दू कुमार पाल, व्यापार संघ अध्यक्ष दिनेश संथालिया, पवन साव, रोबीन साव, संजय कसेरा, अनील साहू, राजकुमार साव, मुकेश कुमार, परमजीत कुमार, संदीप कुमार, अशोक साव, मोहीत संथालिया, सत्य प्रकाश, दीप शंकर, महेश साव, बासुदेव साव, सुजीत कुमार, महेन्द्र मोदी, अशोक साव, नीरज संथालिया, आंनद कुमार, जर्नादन साव, मुन्नालाल वर्णवाल, राजेश कुमार, ध्रुव कुमार सहित दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *