बस व ऑटो चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

0
IMG-20240127-WA0061

बस व ऑटो चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

डीजे न्यूज, धनबाद : सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत शनिवार को रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर तथा बरटांड बस स्टैंड में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार तथा यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों तथा बस चालकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। डीटीओ राजेश कुमार सिंह तथा वरीय पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) राजेश कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट दिए गए।

साथ ही हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गुड सैमेरिटन, यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दी गई। ओवरस्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाना और ओवरटेकिंग करना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, नशे या थकान की हालत में वाहन चलाना, उनके साथ साथ दूसरे वाहन चालक और राहगीरों के लिए भी हानिकारक के बारे में बताया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *