ब्लाक टू कोलियरी कार्यालय में सेंधमारी, लाखों रुपये की चोरी

0
IMG-20240606-WA0041

ब्लाक टू कोलियरी कार्यालय में सेंधमारी, लाखों रुपये की चोरी

सुरक्षा प्रहरी पर संदेह, हिरासत में 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : मधुबन वाशरी के समीप स्थित बीसीसीएल के ब्लाक टू कोलियरी कार्यालय में बुधवार रात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने परियोजना पदाधिकारी केके सिंह के कार्यालय को निशाना बनाया और इनवर्टर, एसी, प्रिंटर मशीन, स्टेब्लाजर लेकर चलते बने। चोरी ग ए सामानों की कीमत लगभग 85 हजार रुपये आंकी ग ई है। गुरुवार को जब अधिकारी व कर्मी कार्यालय पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई।

सूचना पाकर बाघमारा थाना की पुलिस और सीआईएसएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की।  पुलिस ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस ने रात्रि सुरक्षा प्रहरी सूबा हरिजन से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान सुरक्षा प्रहरी ने बताया की रात दस बजे ड्यूटी पर आया था। 12 बजे के आसपास कार्यालय के चारो तरफ चक्कर लगाया। पीओ कार्यलय का ताला भी बंद था, कार्यलय के अंदर किसी को प्रवेश करते भी नहीं देखा। रात को अचानक कब आंख लग गई पता नही चला। वहीं पीओ ने बताया कि इतनी मोटी दीवार पर सेंधमारी करना और रात्रि प्रहरी को पता नहीं चलना क ई तरह के संदेह को जन्म देता है। उन्होंने रात्रि प्रहरी की भूमिका पर संदेह व्यक्त किया है। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सूबा हरिजन को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है। चोरी की मामले को लेकर बाघमारा पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। इधर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाघमारा पुलिस ने सुरक्षा प्रहरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *