सेल में इंजीनियरों की हो रही बंपर बहाली, तुरंत भरें आवेदन

0
IMG-20240630-WA0016

सेल में इंजीनियरों की हो रही बंपर बहाली, तुरंत भरें आवेदन

पांच जुलाई से 25 जुलाई तक जमा होगा आनलाइन आवेदन

डीजे न्यूज, बोकारो : स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड(सेल) में 249 इंजीनियरों की बहाली होगी। यह चयन प्रबंध प्रशिक्षु तकनीकी अर्थात एमटीटी के पद पर ई-1 ग्रेड में किया जाएगा। इसके लिए उन्हें 5 जुलाई से 25 जुलाई तक सेल के वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन जमा करना होगा। उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार गेट के माध्यम से होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों के चिकित्सीय जांच के बाद उन्हें कंपनी में स्थायी नियुक्ति होगी। सेल प्रबंधन बोकारो इस्पात संयंत्र सहित अपने अन्य इकाई में मैनपावर पर संतुलन बनाए रखने के लिए कुल 249 प्रबंध प्रशिक्षु तकनीकी को बहाल कर रहा है। इनमें केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, मैट्रोलाजी, इलेक्ट्रोनिक्स, मैकेनिकल तथा इंस्टूमेशन पद पर अभियंता को बहाल किया जाएगा।

किस पद के लिए कितने उम्मीदवार को होगा चयन

सेल में मैनेजमेंट ट्रेनिंग ट्रेड यानी की एमटीटी के कुल 249 पद में मैकेनिकल के 69, मैट्रोलाजी के 63, इलेक्ट्रिकल के 61, सिविल के 21, इंस्टूमेशन के 11, केमिकल के 10, कंप्यूटर के 9 तथा इलेक्ट्रोनिक्स के 5 पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता के मामले में उन्हें मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से अभियंता की डिग्री अनिवार्य की गई है। जबकि उनकी आयु 28 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, जनजाति व ओबीसी के आयु सीमा में छूट दी गई है। एससी-एसटी के लिए 33 वर्ष तो ओबीसी के लिए 31 वर्ष की उम्र सीमा तय की गई है। सामान्य वर्ग के आवेदक के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये तो एससी-एसटी के लिए 200 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन नेट बैकिंग के जरिए आनलाइन करनी होगी। जहां उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के अलावा बैंक शुल्क का खर्च भी स्वयं वहन करना होगा। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी में एक साल के लिए प्रशिक्षण अवधि में रखा जाएगा। इस दौरान वे चार साल तक अपने वर्तमान इकाई से किसी दूसरे इकाई में स्थानांतरण के लिए प्रबंधन से मांग नही कर सकते है। प्रशिक्षण अवधि में उम्मीदवारों को न्यूनतम वेतन 50 हजार से 1 लाख 60 हजार रुपये तो प्रशिक्षण समाप्ति के बाद न्यूनतम 60 हजार से 1 लाख 80 हजार रुपये तक दिया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *