टुंडी और निरसा विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार का किया शुभारंभ

0
IMG-20241022-WA0108

टुंडी और निरसा विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार का किया शुभारंभ

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : टुंडी और निरसा विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशियों ने मंगलवार को अम्बेडकर क्लब, लटानी में स्थित भीमराव आंबेडकर के स्टेच्यू पर माल्यार्पण करते हुए चुनाव प्रचार की शुरुआत की। टुंडी विधानसभा के प्रत्याशी मोतीलाल किस्कू और निरसा विधानसभा के प्रत्याशी वकील बाउरी ने कहा कि दलित, आदिवासी, पिछड़े और बहुजन समाज के कल्याण हेतु बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा जो सपना देखा गया था, उसके पथ पर चलते हुए राष्ट्रीय पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने जो विश्वास और भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास रहेगा।

 

बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह जोन प्रभारी सुबल दास ने कहा कि जहां कारपोरेट घराने की पार्टी द्वारा भाई-भतीजावाद की राजनीति करते हुए टिकट दिया जा रहा है, वैसे समय में बसपा बहुजन हित को ध्यान में रखते हुए एक साधारण और दलित आदिवासी को टिकट देकर समतामूलक समाज की कल्पना में जुटी हुई है।

 

इस मौके पर मुख्य रूप से बसपा के जिलाध्यक्ष अभय कुमार, जिला महासचिव मनोज दास, बाबूराम मुर्मू, जितेंद्र दास, नीलकमल दास, इकबाल खान आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *