बीएसएफ जवान दीपक को मिली जमानत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : साइबर ठगी के आरोप में जेल गए बीएसएफ जवान दीपक कुमार को जमानत मिल गयी है।शनिवार को साइबर अपराध के विशेष न्यायाधीश आंनद प्रकाश की अदालत ने सुलह आवेदन को मंजूर कर जमानत दी है।पिछले एक माह से जेल में बंद दीपक कुमार पर गिरिडीह की एक युवती से शादी का प्रलोभन देकर रुपया ठगी करने का आरोप लगाया गया था। गिरिडीह साइबर पुलिस उसे यूपी के उसके आवास से गिरफ्तार कर लाई थी।दीपक के खिलाफ फेसबुक से युवती से दोस्ती कर रुपया ठगी करने का आरोप लगाया गया था।बताया जाता है कि बीएसएफ के इस जवान ने खुद को कुंवारा बता कर युवती को प्रेमजाल में फंसा कर युवती से रुपये लिए थे। वह शादीशुदा था। उत्तर प्रदेश का रहने वाला दीपक बीएसएफ में जवान है। उसकी अभी वेस्ट बंगाल के कूच बिहार में तैनात था। छुट्टी पर घर जाने पर फेसबुक से युवती से दोस्ती की थी। साथ ही ठगी कर रुपया लिए थे। युवती को जब सच्चाई का पता चला तो न्याय के लिए साइबर सेल पुलिस का सहारा लिया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लाई थी।