भैया विष्णु बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं बहन मोनिका सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

0
IMG-20231230-WA0034

भैया विष्णु बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं बहन मोनिका सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी 

स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी के 27वें वार्षिक खेलकूद महोत्सव का समापन 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी के 27वें वार्षिक खेलकूद महोत्सव का समापन शनिवार को हो गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुमत जैन ने दीप प्रदीप्त एवं पुष्पार्चन तथा भैया बहनों द्वारा वंदना के साथ समापन की घोषणा की गई। विद्या मंदिर के अध्यक्ष शरत दुदानी एवं सदस्य विक्रांत उपाध्याय ने अतिथियों का अभिवादन किया। राष्ट्रीय स्तर पर स्थान पाने वाले विद्या मंदिर के भैया बहनों में भैया रितेश, भैया विष्णु, भैया रोहित, भैया राहुल, बहन मोनिका, बहन अंशु, बहन दिव्या, बहन अंजली एवं बहन प्रियंका का परिचय हुआ। विद्या मंदिर के घोष वादन दल ने मुख्य अतिथि, अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत तिलक किया गया। विद्या मंदिर के पृथ्वी सदन, अग्नि सदन, त्रिशूल सदन एवं नाग सदन ने अभिवादन संचलन का कार्य जोश के साथ प्रदर्शित किया । समापन कार्यक्रम मे सभी भैया बहनों ने मुख्य ध्वज प्रणाम की एवं विधिवत समापन की घोषणा की। खेलकूद महोत्सव में 139 अंक लेकर प्रथम स्थान त्रिशूल सदन, 109 अंक लेकर द्वितीय स्थान नाग सदन, 96 अंक पृथ्वी सदन व 66 अंक अग्नि सदन ने प्राप्त किए। कुल विजेता भैया बहनों के लिए 34 स्वर्ण, 34 रजत, 34 कास्य पदक दिया गया। महोत्सव मे सर्वश्रेष्ठ खिलाडी भैया बिष्णु हेम्ब्रम नाग सदन ने चक्का, भाला एवं ऊँची कूद में स्वर्ण लेकर एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाडी बहन मोनिका टुडू 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया। समापन समारोह में मांचसीन अतिथियों ने कैरम प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता को पदक देकर प्रोत्साहित किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *