तिसरी सड़क दुर्घटना मे जीजा की मौत, साला गंभीर
तिसरी सड़क दुर्घटना मे जीजा की मौत, साला गंभीर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना अंतर्गत भूराय गांव में रविवार को सड़क दुर्घटना में जीजा कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साला मुकुंद गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों कोडरमा जिला के परसाबाद जयनगर के रहने वाले हैं। साला और बहनोई मुकुंद और कृष्णा तिसरी प्रखंड के खिड़किया मोड़ स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां से रविवार को बाइक से परसाबाद स्थित घर लौट रहे थे। दूसरी बाइक पर मुकुंद की मां भी उनके साथ घर लौट रही थीं। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कृष्णा और मुकुंद बाइक सहित सड़क पर गिर गए, जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। सिर फटने की वजह से कृष्णा के सिर से काफी रक्तस्राव हुआ, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, मुकुंद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घटना के बाद मुकुंद की मां और कृष्णा की सास का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी चीख-पुकार से पूरा अस्पताल परिसर गूंज उठा।
इस घटना की जानकारी मिलने पर तिसरी पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कृष्णा और मुकुंद को तिसरी अस्पताल लेकर आई, जहां डॉक्टर ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मुकुंद का प्राथमिक इलाज किया, लेकिन उनकी स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है।