गिरिडीह में ट्रैक्टर के धक्के से भाई-बहन की माैत
डीजे न्यूज, धनबाद : मुफस्सिल थाना अंतर्गत महतोडीह के पास बुधवार को बाइक सवार भाई-बहन की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। मृतकों में मटरूखा गांव निवासी छह वर्षीय साक्षी कुमारी व 18 वर्षीय उसका चचेरा भाई अजय कुमार मंडल शामिल है। अजय अपनी बहन को स्कूल छोड़ने बाइक से जा रहा था। इसी क्रम में पीछे से आ रहा एक ट्रैक्टर चालक ने संतुलन खोते हुए ट्रैक्टर को बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। घटना स्थल पर ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।