घर-घर सत्यापन में गति लाएं बीएलओ : उपायुक्त

0
IMG-20230804-WA0036

घर-घर सत्यापन में गति लाएं बीएलओ : उपायुक्त 

डीजे न्यूज, धनबाद  : शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्री-रिवीजन एवं मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी, ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की गई।

 

घर-घर सत्यापन कार्य में गति लाए सभी बीएलओ वृद्धि- उपायुक्त

 

बैठक में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने घर-घर सत्यापन (21 जुलाई-21अगस्त) कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंड के सभी बीएलओ और सुपरवाइजर घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन में गति लेन को निर्देशित किया। उन्होंने सभी घरों में स्पीकर लगाकर सत्यापन करने को निर्देशित किया, साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी घर किसी कारण छूट जाते हैं वैसे घरों की एक अलग सूची तैयार कर पुनः जाकर सत्यापन करें

 

इस दौरान अहर्ता रखनेवाले पात्र नागरिकों का प्रपत्र भरकर ऑनलाइन इंट्री कराने को कहा गया।

 

सभी बीएलओ सुपरवाइजर समय पर पूरा करें पन्ना सत्यापन

 

उपायुक्त वरुण रंजन ने मतदाता सूची के पन्ना का सत्यापन करते हुए सूची का मतदाताओं के घर से मिलान कर सत्यापन करने को बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देशित किया। उन्होंने बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि एक भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नही छुटना चाहिये। इसके लिए घर घर जाकर सर्वे करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने/नये युवा मतदाताओं को जोड़ने/मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करने एवं मतदाताओं के नाम/पता आदि का संसोधन एप के माध्यम से करने को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ ब्लैक एंड वाइट फोटो एवं ब्लर किस्म वाले मतदाता पहचान पत्र मतदाताओं को चिन्हित कर उसे प्रपत्र 8 के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले मतदाता सूची में परिवर्तित करने को कहा गया।

 

इसके अलावा उपायुक्त ने सभी ईआरओ को अपने क्षेत्र के एईआरओ, बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ प्रतिदिन कार्य की समीक्षा करने की सलाह दी। साथ ही 80 से ज्यादा उम्र के वोटर की बीएलओ सुपरवाइजर को सत्यापन करने को कहा गया, वही 100 से ज्यादा उम्र के वोटरों के सत्यापन हेतु सभी एईआरओ को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सत्यापन के बाद वह स्वयं इसकी जांच करेंगे जांच के क्रम में किसी भी प्रकार की कमी पाई गई तो संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

 

उपायुक्त द्वारा सभी ईआरओ को पोलिंग बूथ का भौतिक सत्यापन कर बूथ की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि कोई भवन जर्जर है उसके बदले आसपास के किसी अन्य भवन में पोलिंग बूथ स्विफ्ट करने का प्रस्ताव फ़ोटो के साथ दें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में घर-घर सत्यापन में धीमी रफ्तार को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द समय रहते हैं सत्यापन का कार्य पूरा करें। उपायुक्त द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 में जिन बूथों में सबसे कम मतदान प्रतिशत रही वैसे बूथों एवं विधानसभा चुनाव 2019 में जिन बूथों में सबसे कम मतदान प्रतिशत रही वैसे बूथों पर चर्चा की गई।

 

इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सभी कैटेगरी में पड़े पेंडिंग फॉर्म, एएमएफ, पेंडेंसी रिपोर्ट (6,7,8), आधार लिंकिंग समेत कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं उपायुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी सभी विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर समेत कई कर्मचारी बैठक में शामिल हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *