शानदार ढंग से मनाया गया सेवानिवृत्ति-सह-सम्मान समारोह
डीजे न्यूज़ गिरिडीह गांडेय ; दिनांक 02-07-2022 को प्रो0 उच्च विद्यालय अहिल्यापुर में प्र0 प्रधानाध्यापक श्री विनोद कुमार उपाध्याय जी का सेवानिवृत्ति-सह-सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर उपस्थित कई गणमान्य वक्ताओं ने अपने वक्तव्य एवं सम्बोधन में श्री उपाध्याय के कार्यकाल की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि कि अपने कुशल प्रशासनिक कौशल एवं मृदुभाषी व्यवहार के कारण श्री उपाध्याय ने अपने सेवाकाल में कर्तव्यनिर्वहन एवं लोकप्रियता की एक मिसाल पेश किया है l वक्ताओं ने कहा कि चार दशक से भी अधिक वर्षों तक प्रो0 उच्च विद्यालय पीरटांड़ एवं प्रो0 उच्च विद्यालय अहिल्यापुर में निर्विवाद एवं सफलतापूर्वक सेवारत रहने के दौरान हजारों छात्रों को अपने कुशल मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगी क्षेत्रों में सफलता दिलाया एवं भविष्य निर्माण किया, साथ ही साथ सदैव साथी सहकर्मियों को भी प्रोत्साहित करते हुए एवं उचित सलाह देते हुए विद्यालय के प्रदर्शन को उन्नत करने हेतु प्रेरित किया l
श्री उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि सदैव अपने कार्य एवं कर्तव्य को पूर्ण समर्पित भाव एवं समर्पण के साथ निर्वहन करने का प्रयत्न किया, और इसमें सदैव परमात्मा, परिवार के सभी सदस्य एवं साथी सहकर्मियों का सहयोग मिला l उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में सदैव छात्रों के हित के लिए ही प्रयास किया l शिक्षा को सबसे प्रमुख तत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा साधन है जो व्यक्ति के चरित्र निर्माण, रोजगार के साधन के अलावे जीवन जीने के मार्ग को प्रशस्त करता है l वस्तुतः समाज के हरेक व्यक्ति को चाहिए कि प्रत्येक बच्चों को शिक्षित करने का प्रयत्न करें ताकि एक सभ्य एवं सुशिक्षित तथा समरसता से युक्त समाज का निर्माण हो सके l
इस सुअवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के श्री देवेंद्र सिंह, सचिव श्री राजेंद्र प्रसाद, गांडेय प्रखंड के प्रमुख श्री राजकुमार पाठक, मुखिया श्रीमती पंचम देवी,श्री अरुण हजरा श्री मोहन श्री अयूब अंसारी, श्री नन्दलाल शर्मा,विद्यालय परिवार के श्री टिंकू प्रसाद वर्मा, श्रीमती विजेता सिंह, श्री सुगन मंडल, श्रीमती स्वेता श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी, सुलोचना कुमारी, सुनीता हेमब्रोम, मो0मेराज, रंजीत वर्मा, सहदेव हाजरा, बैजनाथ प्रसाद वर्मा, किशोर उपाध्याय
सहित सैकड़ों छात्र एवं अभिभावकगण तथा ग्रामीण उपस्थित थे l