ब्रिज एजुकेटर्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
तेजस्विनी परियोजना के तहत जिले की चिन्हित किशोरियों एवं युवतियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से सेतु शिक्षा कोर्स संचालित करने के लिए ब्रिज एजुकेटर्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज हिरक रोड स्थित होटल श्यामली में समापन हुआ।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप ने बताया कि इसके तहत जिला के सभी प्रखंडों में चिन्हित विभिन्न क्लस्टर लोकेशन पर उन किशोरियों एवं युवतियों को आठवीं एवं दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कराने का लक्ष्य है, जो 18 माह या अधिक समय से किसी कारणवश विद्यालय से दूर हैं।
गौरतलब है कि तेजस्विनी परियोजना विश्व बैंक एवं झारखंड सरकार के सहयोग से झारखण्ड महिला विकास समिति द्वारा संचालित है। इसका उद्देश्य राज्य में किशोरियों एवं युवतियों का सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण करना है।
इस परियोजना के अंतर्गत विद्यालय छोड़ चुकी किशोरियों एवं युवतियों को सेतु शिक्षा सुगम विधि से धनबाद जिले में चिन्हित किशोरियों एवं युवतियों को स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के माध्यम से एनआईओएस से शिक्षा सेवा मुहैया कराया जाना है।
परियोजना के क्रियान्वयन के क्रम में स्कूलनेट इंडिया द्वारा जिले के विभिन्न प्रखण्डों से ब्रिज एडुकेटर्स का एक पुल तैयार किया गया है, जो जिले में चिन्हित विभिन्न क्लस्टर पर सेतु शिक्षा प्रदान करेंगे।
विगत 23 अप्रैल से शुरू ब्रिज एडुकेटर्स हेतु जिला स्तरीय उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड द्वारा तेजस्विनी परियोजना की जिला संसाधन क्रियान्वयन इकाई के समन्वय में किया गया।
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार, जिला समन्वयक ओम प्रकाश पाठक, सुधीर कुमार पाण्डेय, मोहम्मद रिजवान, जय प्रकाश महतो तथा सभी 6 मुख्य प्रशिक्षक उपस्थित थे।