धनबाद में शुरू हुआ ब्रिज एजुकेटर का प्रशिक्षण

0
bridge educator training

डीजेन्यूज डेस्क : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार एवं झारखंड महिला विकास समिति द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत आज शिक्षा सेवा प्रदाता स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड के द्वारा अनौपचारिक शिक्षा देने हेतु तीन दिवसीय ब्रिज एजुकेटर के आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जिला समन्वयक ओम प्रकाश पाठक ने बताया कि जिला में तेजस्विनी क्लब के अंतर्गत पंजीकृत 14.20 वर्ष की उम्र के 3849 किशोरियों एवं युवतियों को सेतु शिक्षा के माध्यम से जोड़ा जाएगा। प्रशिक्षित ब्रिज एजुकेटर के माध्यम से किशोरियों एवं युवतियों को 3 महीने का प्रशिक्षण देकर नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ ओपन स्कूलिंग ;एनआईओएसद्ध के माध्यम से जोड़ कर मुख्य शिक्षा में 8वी एवं 10वीं तक के कोर्स को पूरा कर परीक्षा देनी है। इसके उपरांत एनआईओएस के द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। तेजस्विनी परियोजना के मुख्य प्रशिक्षक मनोज कुमार के देख रेख में सभी ब्रिज एजुकेटर प्रशिक्षण लेंगे।

इस मौके पर सामुदायिक सेवा प्रदाता हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया से दीपायन पाणिग्रही, स्कूल नेट इंडिया से सुधीर पांडेय, प्रकाश महतो एवं पांच प्रशिक्षित ट्रैनर, 60 ब्रिज एजुकेटर ट्रेनीज उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *