बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक जख्मी, बाल-बाल बचे दूल्हा-दुल्हन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
कोल्हर-मनियाडीह-डोमनपुर पथ पर मनियाडीह थाना अंतर्गत नेरो के समीप शनिवार शाम लगभग चार बजे बोलेरो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोलेरो सवार बेंगाबाद से शादी समारोह में भाग लेकर राजगंज की ओर जा रहा था एवं बाइक सवार मनियाडीह की ओर से टुंडी की ओर आ रहा था। इसी क्रम में नेरो के समीप पहुंचते ही दोनों वाहन के चालक संतुलन खोने के बाद एक दूसरे को जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार घायल हो गया। बोलेरो में सवार दूल्हा दुल्हन एवं अन्य लोग बाल- बाल बच गए एवं दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक सवार घायल व्यक्ति घटनास्थल पर ही काफी देर तक पड़ा हुआ था।